
इस्लाम और सनातन धर्म को लेकर उर्फी जावेद ने दिया विवादित बयान, जानिए क्या है पूरा मामला ?
ओटीटी बिग बॉस से फेम पाने वाली उर्फी जावेद(urfi javed) इन दिनों अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेन्स के वजह से सुर्खियाँ बटोरती रहती है. जिसकी वजह से अक्सर वे सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बन जाती है. हांलाकि इन सब से अभिनेत्री को ख़ास फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन इस बार वे आने ड्रेसिंग सेंस के बजाय अपने बयान की वजह से खबरों में बनी हुई है. हाल में उर्फी जावेद ने इस्लाम और सनातन धर्म पर एक बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़े :- 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : सूर्या और अजय देवगन मारी बाजी, जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड
उर्फी के बयान पर फैन्स काफी नाराज दिखाई पद रहे है. उर्फी का मानना है कि ‘कौन मानता हैं इन चीजों को?’. उर्फी जावेद ने हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस्लाम और सनातन धर्म को लेकर कुछ बड़ी बातें कहीं, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल भी किया जा रहा है.
इसके आगे अभिनेत्री ने कहा कि ‘इस्लाम जब बना था 2000 साल पहले वैसे कोई फॉलो नहीं कर रहा है. ऐसे ही सनातक धर्म कोई फॉलो नहीं कर रहा है जैसे 2000 साल पहले बना था. इस्लाम में कहते हैं कि गाना नहीं सुनना चाहिए… क्यों? इसपर कहा जाता है कि म्यूजिक सुनना मना है… क्यों मना किया हुआ है?’.
उन्होंने न कहा कि ‘ऐसे ही हिन्दू में कहते है हम कन्यादान कर रहे है. मैं कहती हूँ क्यों कर रहे हो? लड़की दान करने की चीज थोड़े है’. इसके अलावा उर्फी ने अपने स्ट्रगल के दिन को याद करते हुए बताया कि ‘उनके पास खाने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे. टीवी सीरियल्स से दो- दो या तीन- तीन महीने बाद निकाल दिया जाता था’.
आपको बता दे की , उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में आने से पहले कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, जिसमें ‘ऐ मेरे हमसफ़र’, चंद्र नंदनी’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘साथ फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े भैया’ जैसे नाम शामिल है. इसके अलावा वो खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.