
पंजाब : रेप केस में इंसाफ पार्टी के प्रधान विधायक सिमरजीत बैंस पर FIR
अदालत ने आखिरकार इंसाफ पार्टी प्रधान विधायक सिमरजीत सिंह बैंस समेत 7 लोगों के खिलाफ साजिश के तहत दुष्कर्म, छेड़छाड़ तथा धमकाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही 5 महीने से अपने इंसाफ के लिए लड़ रही महिला को थोड़ी राहत की सास मिली है।
अन्य आरोपित के नाम इस प्रकार है – कोट मंगल सिंह की गली नंबर 5 निवासी कर्मजीत सिंह, परमजीत सिंह, जसबीर कौर, ईशर नगर मेन रोड निवासी बलजिंदर कौर, ईशर नगर की गली नंबर 6 निवासी सुखचैन सिंह तथा पीए गोगी शर्मा ।
क्या है मामला – ईशर नगर निवासी 44 वर्षीय महिला ने सिमरजीत सहित 7 लोगो पर आरोप लगया था की प्रापर्टी विवाद के चलते वो विधायक के संपर्क में आई थी, मगर विधायक ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उसका शारीरिक शोषण किया। और बाकी लोगो ने उसका साथ दिया।
महिला ने ये भी आरोप लगाया कि जबसे उसने शिकायत दर्ज की है तबसे उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए कमिश्नर ने महिला की रक्षा के लिए उसे सिक्योरिटी प्रदान कराई।
इतना सब कुछ होने के बावजूद मामले को लटकाया जा रहा था। अब आखिरकार अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार दिन पूर्व बैंस व अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश जारी किए। और आज आखिरकार FIR दर्ज हो गई है, लेकिन अभी भी गिरफ्तारी नही हो पाई है।