पीएम मोदी को लेकर पाक के विदेश मंत्री की विवादित टिप्पणीं पर भारत में बवाल, दिल्ली में PAK उच्चायोग के शुरू हुआ प्रदर्शन
नेशनल डेस्क : भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा दिए गये बयान पर भारत में विवाद बढ़ता जा रहा है। भुट्टो द्वारा की गयी टिप्पणी से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ” पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान बेहद शर्मनाक था। 1971 में आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को हराया था। शायद वे अभी भी दर्द में हैं।”
विदेश मंत्री जयशंकर ने दी ये प्रतिक्रिया
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से संयुक्त राष्ट्र में फिर कश्मीर का राग अलापने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करने वाले और पड़ोसी देश की संसद पर आतंकी हमला कराने वाले देश की विश्वसनीयता ऐसी नहीं है कि वह इस परिषद में आकर उपदेश दे।
ये भी पढ़े :- छत्तीसगढ़:अपराध ,भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी का गढ़ बना प्रदेश – संतोष पांडेय
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कही ये बात
इसके साथ ही भाजपा की केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गये बयान पर बोलते हुए उनके द्वारा दिए गये बयान को बेबुनियादी करार दिया और कहा की, ”बिलावल भुट्टो ने जिस प्रकार का बेबुनियाद बयान दिया है वो पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। ये असफलता की ओर बढ़ते हुए पाकिस्तान और वहां के एक असफल नेता का बयान हैं। पाकिस्तान जिन लोगों को शह देता आया है उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसको दुनिया में कोई मान्यता नहीं मिलती। जिस प्रकार से इनके देश को नजरअंदाज किया जाता है उसी प्रकार से इनके बयान को भी नजरअंदाज करना चाहिए। ”