
योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शुमार IAS रेणुका कुमार ने दिया इस्तीफा
योगी सरकार की पसंदीदा अफसर रेणुका कुमार के इस्तीफे देने के बाद इस सूची में 3 लोगों के नाम शामिल हो गए हैं।
- रेणुका कुमार यूपी कैडर की सीनियर आईएएस अफसर रही हैं
लखनऊ: योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों की सूची में सबसे ऊपर शुमार रही आईएस रेणुका कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। रेणुका कुमार के बाद ब्यूरोक्रेसी में हलचल सी मच हुई है। बता दें रेणुका कुमार यूपी कैडर की सीनियर आईएएस अफसर रही हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते के भीतर 3 आईएएस अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वालों में जूथिका पाटणकर, और विकास गोठलवाल है। वही योगी सरकार की पसंदीदा अफसर रेणुका कुमार के इस्तीफे देने के बाद इस सूची में 3 लोगों के नाम शामिल हो गए हैं।
बड़ी खबर: यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्त सरकारी वकीलों को हटाया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गई उसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले यह चर्चा थी कि रेणुका कुमार एक बार फिर योगी सरकार में वापसी करेंगी, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। रेणुका कुमार के इस्तीफे के बाद आईएएस अफसरों में इस्तीफे को लेकर चर्चा हो रही है।