
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी गठबंधन मिली करारी हार के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच लगातार जारी घमासान के चलते हैं शिवपाल के जेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई। हालांकि शिवपाल अभी कोई भी बीजेपी में शामिल होने को लेकर कुछ बोल नहीं रहे लेकिन इसी बीच अटकलों पर विराम लगाते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अभी पार्टी में शिवपाल सिंह यादव के लिए कोई वैकेंसी नहीं है।
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने के लिए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी तो हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है पिछले दिनों अखिलेश यादव भी सदन मुख्यमंत्री से मिले और भी कई लोग मिले मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है प्रदेश में 24 करोड़ जनता के मुख्यमंत्री हैं।
हालांकि बीजेपी में शामिल होने का शिवपाल ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि अभी उचित समय नहीं है जब वक्त आएगा तो जरूर बता देंगे। उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आने वाले समय में भर्ती जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।