
Chhattisgarh: औसत से कम हुई बारिश, सूखे की चपेट में आ सकते हैं ये जिले
Chhattisgarh: अगर छत्तीसगढ़ में इस पखवाड़े बारिश नहीं हुई तो राज्य के कई जिले सूखे की चपेट में आ सकते हैं। फिलहाल राज्य के 12 जिलों में सूखे का संकट सबसे अधिक गहरा गया है। पिछले 12 दिनों से ज्यादा दिन हो गए है बालोद में अभी बारिश नहीं हुई। वहां सूखे जैसे ही हालात हो गए हैं। यहां औसत से 36 प्रतिशत कम बरसात हुई है। वहीं में 37 प्रतिशत कम बारिश कांकेर जिले हुई है। हालांकि अगले तीन दिन मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में अच्छी बरसात की संभावना जताई है।
अभी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 12 जिले डिफिशिएंट की स्थिति में है। राज्य के जशपुर जिले में बरसात 29 प्रतिशत कम हुई है। वहीं रायगढ़ में 29 प्रतिशत कम दर्ज की गई है। सरगुजा में बरसात 30 प्रतिशत कम है। रायपुर में 26 फीसदी , गरियाबंद में 21 प्रतिशत, महासमुंद में 26 फीसदी वहीं धमतरी में 23 प्रतिशत कम, राजनांदगांव में 23 प्रतिशत कम, जबकि बीजापुर में 22 प्रतिशत
दंतेवाड़ा में 21 प्रतिशत कम बरसात हुई है।
राज्य सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि हर स्थिति की समीक्षा सरकार कर रही है। हालांकि फिलहाल 1 महीने का समय है। यह सही है कि बारिश को लेकर कई जिलों में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखा गया है। सीएम लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बाद सही फैसला लिया जाएगा। मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा का कहना है कि 12 जिलों में स्थिति काफी चिंताजनक है। वहीं बालोद में तो बहुत चिंताजनक है।
हालांकि छत्तीसगढ़ के अगले तीन दिनों तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं कहीं-कहीं दक्षिण बस्तर में भारी बरसात की संभावना है।
Chhattisgarh: सस्पेंड IPS GP Singh को सुप्रीम कोर्ट से राहत, कही ये बड़ी बात