
सुशील कुमार के प्रोटीन युक्त भोजन की डिमांड पर आज होगा फैसला
दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर की हत्या के आरोपी ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार जेल की सलाखों के पीछे हैं जहां उन्होंने विशेष आहार तथा सप्लीमेंट की डिमांड की थी ,इसके लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका भी दायर की थी ,याचिका पर आज फैसला सुनाया जाएगा।

इस पूरे मामले में मुख्य मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा ने अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशील कुमार पर हत्या के साथ-साथ गैर इरादतन हत्या और अपहरण का आरोप है और वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। दायर की गई याचिका में सुशील के वकील प्रदीप राणा, कुमार वैभव ने कहा कि उनका Client Isolate Whey Protein, Omega-3 Capsules, Joint Capsule, Pre-Workout C4, Multivitamin आदि सप्लीमेंट लेते हैं।
सुशील कुमार के वकीलों द्वारा कहा गया है कि अगर सुशील कुमार को यह आवश्यक वस्तु है देने से इनकार कर दिया गया तो सुशील कुमार के कैरियर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि विशेष पोषण आहार तथा सप्लीमेंट उनकी सेहत तथा प्रदर्शन को बनाए रखने के लिहाज से अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़े : परीक्षा में बैठने के लिए दिल्ली दंगों के आरोपी इकबाल को मिली अंतरिम जमानत
वहीं दूसरी ओर जेल प्रशासन ने अदालत को बताया कि सुशील की चिकित्सकीय अवस्था में फूड सप्लीमेंट या अतिरिक्त आहार के रूप में अतिरिक्त प्रोटीन की आवश्यकता नहीं है इस पर आपत्ति जताते हुए सुशील के अधिवक्ता राणा ने कहा कि विशेष आहार तथा सप्लीमेंट की मांग सुशील कुमार के निजी खर्च पर की गई है इसका खर्च जेल अधिकारियों को वाहन नहीं करना पड़ेगा।उन्होंने कहा उनके मुवक्किल ने स्पष्ट किया है कि वह विशेष भाजन इत्यादि का खर्च स्वयं वहन करेगा। बता दें कि सुशील कुमार को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था और दो जून को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।