
UP Weather : दो दिनों बाद मौसम विभाग ने जतायी भारी बारिश की संभावना..
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 21 सितंबर से फिर बारिश होने की संभावना है। रविवार से तीन दिन तक मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून अभी लौटा नहीं है। अगले चरण में यानी 21 सितंबर के बाद तीन से चार दिन बारिश का एक दौर फिर आ सकता है। वहीं, मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एम शमीम के अनुसार मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद और आसपास के जनपदों में बूंदाबांदी हो सकती है।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी ने 56 जिलों के लिए मॉर्डन प्रिजन वैन का किया शुभारंभ …
अभी अनुमान से कम हुई बारिश
राजधानी में रविवार सुबह कोहरे जैसी धुंध नजर आई। थोड़ा सर्दी जैसे मौसम का अहसास हुआ। हालांकि, सात बजे के बाद हल्की धूप निकली तो मौसम साफ हुआ। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15.1 मिमी औसत बरसात हुई। यह अनुमान से 202 फीसदी अधिक थी। मानसून शुरू होने से अब तक 442.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। हालांकि, अनुमान था कि 703.1 मिमी बरसात होगी यानी कि ओवरऑल बारिश अभी बहुत कम हुई है।