
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर दौरा, 25 जून से तीन दिन रहेंगे शहर में
कानपुर में 25 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिवसीय दौरा प्रस्तावित है जिसको लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में लगा हुआ है सुरक्षा के मद्देनजर भी लगातार आला अधिकारी व्यवस्थाओं को रख रहे हैं क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्पेशल ट्रेन से कानपुर सेंट्रल पहुंचेंगे। जहां से उनके शहर में कई कार्यक्रम है। आपको बता दे की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक निवास परौंख भी जायेगे। जहां वह अपने परिवार के लोगो से भी मिलेंगे।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखने के लिए आज मंडल आयुक्त कानपुर पुलिस आयुक्त कानपुर ने निरीक्षण किया। साथ में रेलवे के आला अधिकारी मौके पर रहे और सुरक्षा के इंतजामों को परखा और तैयारियों को लेकर भी बातचीत की.
आरपीएफ जीआरपी के साथ-साथ अन्य फोर्स बल भी यहां सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा। इन्हीं सुरक्षा इंतजामों को देखने के लिए पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त ने सुरक्षा प्वाइंटों का निरीक्षण किया। महामहिम राष्ट्रपति के कानपुर आगमन पर सुरक्षा और व्यवस्था की परख करने में कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर, मंण्डलायुक्त डाक्टर राजशेखर, पुलिस कमिश्नर असीम अरूण, जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक तिवारी, एडीएम सिटी, पुलिस उपायुक्त, रेलवे के अधिकारी के साथ खुफिया विभाग के अफसरान भी मौजूद रहे।