
Bharatpur: BJP की जन आक्रोश महासभा में खाली रहीं कुर्सियां
भरतपुर में बीजेपी की जन आक्रोश सभा पूरी तरह से फेल साबित हुई।
राजस्थान: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज जन आक्रोश महासभा का बीजेपी के दौरा आयोजन किया गया। जनाक्रोश महासभा में बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, सांसद दिया कुमारी, भरतपुर सांसद रंजीता कोहली सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित जन आक्रोश महासभा की खास बात यह रही कि इस आयोजन में कुर्सियां खाली पड़ी रही बीजेपी द्वारा जन आक्रोश महासभा में भारी भीड़ एकजुट करने का दावा किया जा रहा था। पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के द्वारा दावा किया जा रहा था कि उम्मीद से कमाए और यही वजह रहेगी कुर्सियां खाली रह गई भरतपुर में बीजेपी की जन आक्रोश सभा पूरी तरह से फेल साबित हुई।
सभा में लोगों को इकट्ठा करने का दावा किया जा रहा था लेकिन बीजेपी की सभा में कुर्सियां तक नहीं भर पाए। बीजेपी जन आक्रोश सभा में करीब 500 लोगों को ही इकट्ठा कर पाए जन आक्रोश सभा में पहुंची दिया कुमारी ने कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश रैली योजना को सजाएं हो रही हैं यह सत्ता में आने के लिए नहीं बल्कि जनता में जो आक्रोश है जनता में जो गुस्सा है वह कांग्रेस के लिए इसलिए बीजेपी सड़कों पर उतरी है।
थायराइड के मरीजों के लिया रामबाण उपाय हैं धनिया का पानी, जानिए सेवन का सही तरीका
बता दें कि दीया कुमारी ने कहा कि इसलिए हर विधानसभा में यात्रा भी निकाली गई इस मौके पर सांसद ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस के अंदरूनी कला से जनता का नुकसान हुआ है।
पार्टी नहीं करती पक्षपात- दीया कुमारी
पार्टी में जो भी उस समय गलतियां की उनमें सुधार करके इस बार चुनाव पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाएगा। जनता से जुड़े लोगों को पार्टी हर बार मौका देती इस बार भी देगी। बीजेपी ऐसी पार्टी है जो परिवारवाद नहीं करते हैं पक्षपात नहीं करते हैं जातिवाद नहीं करते हैं हम सब जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार दोबारा आने वाली नहीं है क्योंकि कांग्रेस में सब को परेशान किया है।