
OMICRON को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए आदेश, सीमाओं पर बढ़ाई जाये सतर्कता
डॉ वीरेंद्र सिंह के मुताबिक रेशमी टेस्टिंग के दायरे को बढ़ाते हुए स्क्रीनिंग
लखनऊ: देश में कोरोनावायरस के नए वैरीअंट ओमिक्रोन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार काफी सतर्क हो गई है। जिसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक का प्रदेश की सभी सीमाओं पर सतर्कता बरते जाने के आदेश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लखनऊ के पीजीआई तथा केजीएमयू में जिनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार भी तेज कर दी गई है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस में अव्वल रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार ने आवेदन को ध्यान में रखते हुए भविष्य में जिनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार को बढ़ाने में भी यूपी सक्षम है इसी के साथ मुख्यमंत्री ने पीजीआई और केजीएमयू मेजिनोम परीक्षाओं को तेज करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ वीरेंद्र सिंह के मुताबिक रेशमी टेस्टिंग के दायरे को बढ़ाते हुए स्क्रीनिंग सर्विलांस जांच को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। देश के कई हिस्सों में तेजी से मिल रहे ओमिक्रोन के मरीजों के बाद उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ती जा रही है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में बी एस एल टू rt-pcr प्रयोगशालाओं का संचालन किया जा रहा है।