यूपी: 11 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, विनीत जायसवाल बने DCP लखनऊ
जारी अधिसूचना के अंतर्गत लंबे समय बाद आईपीएस अजय पाल शर्मा को जौनपुर जिले में पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों के तबादले के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अंतर्गत लंबे समय बाद आईपीएस अजय पाल शर्मा को जौनपुर जिले में पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है।
इन अधिकारियों को मिली कमान
अजय पाल- जौनपुर के एसपी बनाए गए,
अजय साहनी- सहारनपुर रेंज के DIG
अनंतदेव- डीआईजी रेलवे प्रयागराज
पवन कुमार- एसपी नारकोटिक्स लखनऊ
शिवहरि मीना- एसपी साइबर क्राइम लखनऊ
Budget Session 2023: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संसद में फिर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
रोहन प्रमोद- एसपी महिला बाल सुरक्षा
दिनेश त्रिपाठी- एसपी 112 मुख्यालय लखनऊ
विनीत जायसवाल- डीसीपी लखनऊ
कमलेश दीक्षित- एसपी रूल्स एंड मैनुअल
जयप्रकाश सिंह- एसपी सुरक्षा मुख्यालय
सुनीति- एसपी प्रशासन मुख्यालय।