India

Budget Session 2023: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संसद में फिर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

दोनों सदनों में हंगामा किया वहीं इस पर जांच की मांग कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में संयुक्त संसदीय समिति के मामले

नई दिल्ली: अदानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दल मामले की जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया हंगामा के चलते दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है।

हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर भाजपा सांसदों को ड्रिप करेंगे इस दौरान पार्टी के राज्यसभा और लोकसभा के सांसद मौजूद रहेंगे। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

UP MLC: BJP ने चार सीटों पर किया कब्जा, एक पर निर्दलीय को मिली जीत

विपक्षी दलों ने अदानी ग्रुप पर हैंड वर्क रिपोर्ट को लेकर दोनों सदनों में हंगामा किया वहीं इस पर जांच की मांग कर रहा है। शीतल सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में संयुक्त संसदीय समिति के मामले में जांच कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह निराधार दावे ना करें और सदन को चलने दें। प्रश्नकाल संसदीय कार्यवाही का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसे बाधित नहीं किया जाना चाहिए।

आरबीआई ने मांगी रिपोर्ट

इस बीच आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि उनकी तरफ से अडानी समूह की विभिन्न कंपनियों को कितना कर्ज दिया गया है इसका पूरा लेखा-जोखा उसके समक्ष रखें। आरबीआई जानना चाहता है कि एक कॉरपोरेट हाउस में वित्तीय कंपनियों की तरफ से किए जाने वाले निवेश या कर्ज आवंटन में नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: