Career

बीसीए क्या है, कैसे करें यह कोर्स    

बीसीए की फुल फॉर्म Bachelors in Computer Application है। यह तीन बर्षीय कंप्यूटर एप्पलीकेशन का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इसमे 6 सेमेस्टर होते हैं।BCA (Bachelors in Computer Application) कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा है, जो आईटी सेक्टर या कंप्यूटर साइंस में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। BCA course के अंतर्गत डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि की जानकारी दी जाती है।

वर्तमान समय मे कंप्यूटर और इंटरनेट मानव जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लगभग हर सेक्टर में इंटरनेट और कंप्यूटर की मदद से काम लिया जा रहा है। कंप्यूटर और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बढ़ते स्कोप के कारण इस  सेक्टर में एक्सपर्ट लोगों की काफी डिमांड बढ़ रही है। BCA Course के माध्यम से कंप्यूटर इंजीनियर या सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर या प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में आकर्षक कैरियर बनाया जा सकता है।

आईटी सेक्टर में आप इंडिया के अलावा विदेशों में जॉब के अवसर मिलते हैं। BCA कोर्स को पूरा करने के बाद आप मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर की कंपनी, जैसे Oracle, IBM, इंफोसिस, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल, डेल आदि  में शानदार कैरियर बना सकते हैं। आईटी सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की कमी नही है। अगर आपके अंदर थोड़ा भी टैलेंट है, तो आप बेरोजगार नही रहेंगे।

इसका कारण ये है कि आज का युग कंप्यूटर का युग है। हर काम को अंजाम देने के लिए इंटरनेट और कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार अगर आपकी रुचि कंप्यूटर साइंस में है, तो BCA Course के माध्यम से आप अपने कैरियर को नई दिशा दे सकते हैं। इसके अलावा आप गवर्नमेंट सेक्टर में इंडियन आर्मी, पुलिस, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, रेलवे, एसएससी,एजुकेशन सेक्टर आदि में समय – समय पर आईटी एक्सपर्ट की वेकैंसी निकलती रहती हैं।

फिलहाल BCA एक ऐसा कोर्स है जिसकी डिमांड आज के समय मे हर फील्ड में हैं। आप किसी भी सेक्टर को ले लें, हर जगह आईटी का बोलबाला है। इस तरह हम कह सकते है कि आज के दौर में BCA Course में अच्छे कैरियर की काफी संभावनाएं मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें :कैसे जीता माइकल जैक्सन ने “किंग ऑफ पॉप” का खिताब , जानिए

बीसीए कोर्स के बाद अनेक कैरियर के ऑप्शन मिल जाते हैं। आप इनमें से किसी में भी कैरियर बना सकते हैं।कंप्यूटर प्रोग्रामरवेब डिज़ाइनरएप्लिकेशन डिज़ाइनरगेम डिज़ाइनरडेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटरबिजनेस एनालिस्टइनफार्मेशन सिस्टम मैनेजरसॉफ्टवेर प्रोग्रामरसॉफ्टवेयर इंजीनियरकंप्यूटर सपोर्ट सर्विस स्पेशलिस्टसॉफ्टवेयर डेवलपरसॉफ्टवेयर टेस्टरप्रोग्रामरसॉफ्टवेयर कंसल्टेंट

बीसीए करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

BCA कोर्स पूरा करने के लिए निम्न योग्यताएं चाहिए। यदि किसी स्टूडेंट के पास यह योग्यता है तो वह BCA में प्रवेश ले सकता है।12वीं में 45 फीसदी अंको के साथ उत्तीर्ण होना और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक होने चाहिए उम्र 17 वर्ष से उपर होनी चाहिए एंट्रेस एग्जाम में प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए कंप्यूटर से जुड़े विषयों में इंटरेस्ट होना चाहिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, क्योंकि इसके सभी विषय अंग्रेजी में होते हैं तो यह बहुत जरूरी है आपके लिए

BCA कोर्स की अवधि और फीस यदि कोई छात्र/छात्रा को कंप्यूटर फिल्ड में अपना भविष्य बनाना है, तो उसके लिए सबसे अच्छा कोर्स BCA है। यदि बात की जाए BCA कोर्स की फीस और अवधि की तो वह इस तरह हैं। अवधि – यह कोर्स 3 साल का है और इसमें समेस्टर के अनुसार पढाई करवाई जाती है। इसमें आपको कंप्यूटर साइंस से जुड़ी सभी जानकारियों से अवगत कराया जाएगा ताकि आप अपना अच्छा भविष्य बना पाओ। फीस – यह कोर्स आप सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज से कर सकते हो। इस कोर्स को सरकारी कॉलेज में करने की फीस करीब 15,000 रूपए से 20,000 रूपए होती है। वहीँ प्राइवेट कॉलेज में यह फीस बढाकर 15 से 50 हजार तक भी हो सकती है। यह कॉलेज और राज्य के अनुसार होती हैं।

बीसीए करने के बाद करियर

बीसीए (BCA) कम्पलीट करने के बाद अभ्यार्थी के पास जॉब के अनेक आप्शन होते हैं। जैसा की आप और हम समझते हैं कि आज कंप्यूटर की दुनिया है और हर काम कंप्यूटर से हो रहा है तो एक BCA डिग्री होल्डर की जरूरत हर फिल्ड में होती है। वह चाहे तो स्वंय किसी तरह का ऑनलाइन बिजनेस या वेब डेवलपमेंट और सॉफ्टवेर निर्माण कम्पनी बना सकता है।

इसके आलावा वह देश और विदेश के लिए फ्रीलांसर बनकर अच्छा पैसा कमा सकता है।BCA कम्पलीट करने के बाद अभ्यार्थी के पास अनेक ऐसे मौके होते है जहां वो काम कर सकता है। आज कंप्यूटर युग की शुरुआत है और आप भी जानते है की आने वाले समय में सब कंप्यूटर करने वाला है। ऐसे में कंप्यूटर ऑपरेटर की डिमांड सबसे ज्यादा होने वाली है तो यह कोर्स उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है जो कंप्यूटर में इंटरेस्ट रखते हैं। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं। ऐसे ही अनेक कोर्सेज़ के बारें में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: