
यूपी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर कुछ लोगों की तरफ से तोड़फोड़ किए जाने की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुजफ्फरनगर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जिस तरह तोड़फोड़ की गई वह निंदनीय है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की तरफ से कश्मीरी हिंदुओं पर बनी फिल्म का मजाक उड़ाने पर उनके खिलाफ देश के अन्य राज्यों में गुस्सा व आक्रोश देखा जा रहा है।