
UP Weather:प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, चेतावनी जारी
बारिश का सिलसिला अभी 19 अगस्त तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में 19 अगस्त तक एक बार फिर भारी बारिश के साथ
लखनऊ: स्वतंत्र दिवस के पर्व पर एक और देश भर में जहां जोश और उल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है तो वहीं दूसरी और मौसम ही राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मेहरबान है। तेज बारिश भी लोगों के मनोबल को कम नहीं कर सकी मौसम विभाग की मानें तो यूपी में लगातार बारिश का सिलसिला अभी 19 अगस्त तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में 19 अगस्त तक एक बार फिर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतम जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं आगामी दिनों में पूर्वी जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। सोमवार को राजधानी में रिमझिम बारिश के साथ बांदा चित्रकूट महोबा ललितपुर हमीरपुर जिला में झांसी समेत कई जिलों में मूसलाधार बरसात हुई है।
राज्यपाल ने राजभवन सचिवालय स्थित ‘सचिवालय अभिलेखागार’ का किया लोकार्पण
अधिकतर जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम रहे हैं वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को बादल छाए रहने और बारिश के आसार बताएं है।