
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव के पहले चरण के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरनगर दौरे पर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में माफया नहीं बचे। अमित शाह ने कहा कि अब मैं उत्तर प्रदेश आता हूं तो मुझे कोई भाई की बात नहीं है जो सुरक्षा की बात नहीं है क्योंकि 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद माफिया और राजद तक बाहर हो गए हैं इसी के चलते में आज एक बार फिर आपके बीच रिपोर्ट कार्ड लेकर आया।
आपको बता देंगे 2017 से पहले कानून व्यवस्था सरकार में लूट हत्या, अपहरण ,दहेज मैं भारी गिरावट आई है। वही सांसद संजीव बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है तब से प्रदेश में गुंडागर्दी और दंगे कम हुए हैं और अमित शाह ने हमेशा उत्तर प्रदेश का साथ दिया है और आगे भी देते रहेंगे। अमीषा ने कहा कि इस बार भी जनता का पूरा विश्वास योगी सरकार के साथ हैं और इस बार भी उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक ज्यादा सीटों को जीतकर योगी सरकार एक बार फिर सरकार बनाएगी।