
यूपी : दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर फोटो होगी सार्वजनिक, भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना
यूपी में कोरोना की तेज होती लहर को देखते हुए सरकार ने एक और सख्त कदम उठाया है. बिना मास्क वालों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है. यूपी में अगर कोई बिना मास्क के दूसरी बार पकड़ा जाता है तो उसकी फोटो को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इसपर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश में अबतक पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर एक हजार का जुर्माना लगाया जाता है. वहीं दूसरी बार भी बिना मास्क के पकड़े जाने पर दस हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी : कोरोना को बढ़ते देखते हुए पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात
सीएम ने कहा कि इससे लोगों में मास्क पहनने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 8,79,831 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 6,61,311 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, कुल 9997 की अब तक मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : यूपी : प्रयागराज में 24 घंटे में मिले 2416 नए केस , 14 लोगों की गई जान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो रेमडेसिविर आदि दवाओं की कालाबाजारी कर रहे हैं उनपर रासुका लगाई जाए. इसी के साथ रेमडेसिविर सहित अन्य दवाईयों की कमी नहीं है सभी जिलों में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए. सीएम योगी का कहना है कि इससे लोगों में मास्क पहनने की जागरूकता बढ़ेगी. मुख्यमंत्री ने संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए हैं.