TrendingUttar Pradesh

UP: प्रदेश के इन दो स्थानों का बदल जाएगा नाम, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

जिला प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा था जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्ताव पर सहमति जताई थी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 2 जिले गोरखपुर और देवरिया में दो स्थानों के नाम बदलने की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार की सिफारिशों के बाद नाम बदलने पर अपनी सहमति दे दी है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी है जिसके बाद अधिकारियों ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जारी की।

बताया जा रहा है कि गोरखपुर जिले में नगर पालिका परिषद मुंडेरा बाजार का नाम बदलकर चौरीचौरा और देवरिया जिले के तेलिया अफगान गांव का नाम बदलकर तेलिया शुक्ला करने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी ऐसे में मंत्रालय द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।

AUS vs SA : डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, 100 वें टेस्ट मैच में ठोका शतक

बता दें कि चौरी चौरा घटना के 100 साल पूरे होने पर इतिहास के कई गलत तथ्यों को दुरुस्त करने के साथ ही कई परिवर्तन भी किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आप चोरी चोरा के मुख्य बाजार और नगर पंचायत मुंडेरा बाजार का नाम बदलकर चौरी चौरा नगर करने की तैयारी की जा रही है | इस संबंध में जिला प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा था जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्ताव पर सहमति जताई थी।

इतना ही नहीं गोरखपुर के साथ-साथ देवरिया जिले के एक गांव की भी पहचान बदलने वाली है।देवरिया जिले के बरहज तहसील के गांव तेलिया अफगान है | राज्य के अभिलेखों में इसका नाम तेलिया शुक्ला भी जानते पहचानते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इसके नाम बदलने की कवायद चल रही थी वही अब दोबारा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पत्र के बाद गृह मंत्रालय ने नाम बदलने की मंजूरी दे दी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: