
UP Board 12th Paper Leak: 13 अप्रैल को दोबारा होगी अंग्रेजी की परीक्षा
अपर मुख्य सचिव (एसीएस) गृह अवनीश अवस्थी ने बलिया के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में बुधवार दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पूर्व ही पेपर लीक होने के कारण प्रदेश के 24 जनपदों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। अंग्रेजी के दोनों सेट के प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी सचिव आराधना शुक्ला ने दी। अंग्रेजी की 24 जिलों में निरस्त हुई परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी। इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने 24 जिलों के DIOS को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, अपर मुख्य सचिव (एसीएस) गृह अवनीश अवस्थी ने बलिया के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एसीएस माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि केवल बलिया के डीआइओएस को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ को मामले की जांच सौंपी गई है। दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत NSA की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पेपर लीक मामले में बच्चों की कोई गलती नहीं है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इन जनपदों में परीक्षा निरस्त
बता दें कि बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।