
यूपी : सोनेलाल की पुण्यतिथि पर सभी जिलों में आयोजित होगी प्रार्थना सभा
17 अक्टूबर को सोनेलाल पटेल की 12 वीं पुण्यतिथि
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अपना दल आगामी 17 अक्टूबर को सोनेलाल पटेल की 12 वीं पुण्यतिथि मनाएगा। इस अवसर पर अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि कानपुर मंडल को छोड़कर प्रदेश के सभी जिला इकाइयों द्वारा पुनीत के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि पार्टी के प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि कानपुर मंडल के सभी जिलों के पदाधिकारी डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जन्मस्थली कन्नौज के बगुलिहाई गांव में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। सोनेलाल पटेल की जन्म स्थली में होने वाली प्रार्थना सभा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत आशीष पटेल प्रार्थना में शामिल होंगे इस दौरान अनुप्रिया पटेल सोनेलाल पटेल के नाम पर एक समुदाय भवन का लोकार्पण भी करेंगी।
वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एमएलसी आशीष पटेल मिर्जापुर और वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी प्रार्थना सभा की जिम्मेदारी पार्टी के समस्त राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों को सौंपी गई है।