![अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली यूपी पुलिस, मीडिया को पीछे आने से रोका](/wp-content/uploads/2023/03/atiq.jpg)
अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली यूपी पुलिस, मीडिया को पीछे आने से रोका
जेल के बार मीडिया से अतीक अहमद बोला- मैं अपनी हत्या करवाने जा रहा हूं
अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर निकल चुकी है। अतीक का नाम उमेश पाल हत्याकांड मामले में भी शामिल है। अतीक से जुड़ी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद यूपी पुलिस की टीम उसको कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सड़क के रास्ते लेकर यूपी के लिए निकल चुकी है। जेल के बाहर अतीक अहमद ने मीडिया से कहा, ‘मैं अपनी हत्या करवाने जा रहा हूं।’ जेल गेट पर प्रयागराज पुलिस की वैन लगाई गई और अतीक को इसमें बैठाया गया।
गैंगस्टर अतीक अहमद को बुधवार को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाना है। अतीक को प्रयागराज लाने के दौरान यूपी एसटीएफ की गाड़ी में लगभग 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का हो सकता है। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए अभी तक पुलिस ने रूट सार्वजनिक नहीं किया है। इसके अलावा यूपी पुलिस ने मीडिया की गाड़ियों को पीछे आने से रोक दिया है।
28 मार्च को अपहरण के केस में सुनाया जाएगा फैसला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद ने वर्ष 2006 में उमेश पाल को गन पॉइंट पर अगवा कर लिया था। उमेश ने वर्ष 2007 में अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी और इसीलिए अतीक को लेने यूपी एसटीएफ अहमदाबाद पहुंची थी।