
UP : प्रदेश में ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक, अलर्ट जारी
मित मोहन प्रसाद ने बताया कि 2 केस मिलने के बाद जिले में सतर्कता और बढ़ा दी गई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में कोरोना के वेरिएंट ओमी क्रोन ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन वेरिएंट के 2 मरीज मिलने से जनपद गाजियाबाद में अलर्ट जारी कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 2 केस मिलने के बाद जिले में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यह दोनों मरीज महाराष्ट्र से लौटे थे जिनमें कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश आए दोनों मरीजों को बुखार हो गया जांच करने पर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए दोनों लोगों के सैंपल लखनऊ भेज दिए गए जिसमें ओमिक्रोन वैरीअंट की पुष्टि हुई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश से अभी तक विदेश से आए 89 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 46 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है और दो में अब तक ओमिक्रोन पाया गया है।संक्रमित इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक लाख 78 लाख लोगों की जांच में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें गौतमबुद्ध नगर ,मुजफ्फरनगर ,गाजीपुर ,लखनऊ, कानपुर, देवरिया ,बिजनौर और शाहजहांपुर के रोगी शामिल हैं।