TrendingUttar Pradesh

UP: कोरोना संक्रमितों की संख्‍या तीन हजार से ज्‍यादा, लखनऊ में IPL बन सकता है सुपर स्प्रेडर

उत्‍तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में मिले 688 कोरोना संक्रमित, चार मरीजों की मौत

लखनऊ: राजधानी स्थित इकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच खेला जाना है। वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यह आईपीएल मैच कोरोना स्प्रेडर का रूप ले सकता है। इसका कारण कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करना है।

प्रदेश में शनिवार को आई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 688 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस दौरान 208 मरीज ठीक भी हुए। राज्‍य में दो अप्रैल से अब तक 4784 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें लखनऊ, अंबेडकर नगर, हरदोई और फर्रुखाबाद जिले के मरीज शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्‍या 3059 है।

चार जिलों में नई कोविड गाइडलाइन जारी

लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन तीन जिलों में ही सक्रिय मामलों की संख्या 1635 है, जबकि प्रदेश के 68 जनपद कोरोना की जद में हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लखनऊ, नोएडा, अयोध्‍या और सहारनपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इसके अंतर्गत अस्पतालों, कार्यालयों और स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में जरूरी सवाल यह भी उठ रहा है कि क्रिकेट स्टेडियम में 35 से 40 हजार की भीड़ कहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कई गुने का इजाफा न कर दे।

24 घंटे में इन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित

लखनऊ- 189 मरीज (एक्टिव केस- 718)

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)- 141 मरीज (एक्टिव केस- 560)

गाजियाबाद- 64 मरीज (एक्टिव केस- 357)

बुलंदशहर- 24 मरीज (एक्टिव केस- 75)

प्रयागराज- 17 मरीज (एक्टिव केस- 78)

वाराणसी- 14 मरीज (एक्टिव केस- 69)

मेरठ- छह मरीज (एक्टिव केस- 104)

आगरा- चार मरीज (एक्टिव केस- 45)।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: