
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(BJP) के सांसद प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस(CONGRESS), राष्ट्रीय लोक दल,(RLD) बहुजन समाजवादी(bsp) और समाजवादी पार्टी(sp) प्रदेश अध्यक्ष की तलाश चल रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने जहां सभी अपने प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा ले लिया था तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने भी पार्टी छोड़ दी है। तू समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के बीएफ 6 वर्ष हो चुके हैं तो वही जानकारी के मुताबिक खबर नरेश उत्तम की जगह किसी युवा चेहरे की तैनाती की जा सकती है। तो ही करारी हार के बाद बसपा ने विधानसभा के सभी कोऑर्डिनेटर को हटा दिए थे वहीं अब प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को भी हटा कर दूसरे पर दांव लगाया जा सकता है।
अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो एक पल एक व्यक्ति के सिद्धांत पर अब संगठन को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई हालांकि बीजेपी सूत्रों का मानना है कि सीमा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर ब्राह्मण खेड़ा के तौर पर सतीश गौतम सुब्रत पाठक में शर्मा हरीश द्विवेदी श्रीकांत शर्मा दिनेश शर्मा के नाम की चर्चा है वही दलित ओबीसी में केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा जालौन से सांसद भानु वर्मा विद्यासागर सोनकर के नाम की भी चर्चा है।
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में किया दर्शन-पूजन
यदि कांग्रेस की बात करें तो चुनाव में मिली करारी हार के बाद अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तुम ही अब कांग्रेस में नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्मल खत्री, ब्राह्मण चेहरे के तौर पर प्रमोद तिवारी, मुस्लिम चेहरे के तौर पर नदीम जावेद, राज सभा सांसद पीएल पुनिया राजेश मिश्रा प्रमोद कृष्णम के नाम की भी चर्चा है। तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोग दल में प्रदेश अध्यक्ष मसूद के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा और शिव शरण सिंह के नाम आगे बताए जा रहे हैं।
WEATHER: प्रदेश में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इस दिन चलेगी हीट वेव