PoliticsTrendingUttar Pradesh

UP Nikay Chunav: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 38 जिलों में 11 मई को वोटिंग 

उत्‍तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के 13 मई को आएंगे नतीजे

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। प्रदेश के 38 जिलों में होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार मंगलवार शाम छह बजे से थम गया। एक ओर जहां सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं तो वहीं, चुनाव प्रेक्षकों ने भी जिलों में जाकर कमान संभाल ली है।

11 मई को दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 38 जिलों के सात नगर निगमों और 590 नगर निगम वार्डों पर कराया जा रहा है। इनके अलावा 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत पद भी शामिल हैं। यह चुनाव कुल 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों पर कराया जा रहा है। इस चरण में 1,92,32,004 मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1,02,16,992 पुरुष और 90,15,012 महिला मतदाता शामिल हैं।

संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्‍लस मतदान केंद्रों पर नजर

दूसरे चरण में प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ प्रत्याशियों ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है। सभी सियासी दलों एवं प्रत्‍याशियों ने सभी मतदाताओं तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया। वहीं, प्रेक्षकों ने भी जनपदों में मोर्चा संभाल लिया है। न केवल जुलूस, रैली आदि पर वे नजर रखेंगे बल्कि चुनाव की पूरी तैयारियों पर निगरानी रखी जाएगी। कहा गया है कि हर गंभीर बात की सूचना निर्वाचन आयोग से साझा की जाए। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की जरूरत के अनुसार वीडियोग्राफी और वेब कास्टिंग कराएं। इसे लेकर सोमवार को आईजी कानून एवं व्यवस्था डॉ. संजीव गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की भी थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: