
छत्तीसगढ़ : भारतीय पुलिस सेवा के 39 अधिकारियों समेत 41 अधिकारियों का तबादला
नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ इन दिनों काफी चर्चा में है। बीते दिनों एक के बाद एक नक्सलियों के सरेंडर और पुलिस की सख्ती के बाद अब राज्य सरकार भी फ़ास्ट मोड में आ गयी है।
छत्तीसगढ़ की सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 39 अधिकारियों समेत 41 पुलिस अधिकारियों का तबादला करने का आदेश जारी कर दिया है। ताबदला किये जाने वाले अधिकारियों की लिस्ट में कई बड़े अधिकारियों सहित 21 जिले के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बुधवार को बताया गया कि राज्य शासन ने सरगुजा क्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय का ट्रांसफर पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर के पद पर कर दिया गया है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी को सरगुजा क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सरगुजा क्षेत्र पर प्रशासन सख्त अफसर को रखने के पक्ष में शुरुआत से ही था।
उनके द्वारा बताया गया कि राज्य शासन ने बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल का तबादला पुलिस अधीक्षक दुर्ग के पद पर तथा दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तथा दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर का तबादला पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के पद पर कर दिया है।
आपको बता दें की राज्य शासन ने जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक बालाजी राव का तबादला प्रभारी उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर के पद पर, बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार का झा का तबादला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के पद पर, जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर का तबादला पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के पद पर तथा कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा का तबादला पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के पद पर किया गया है।
छत्तीसगढ़ में इस बड़े फेर बदल के बाद अभी और प्रशासनिक पदों पर तैनात अधिकारियों के तबादले की आशंका है। सरकार फिलहाल राज्य में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के पक्ष में विशेष रूप से सक्रिय है ।