PoliticsTrendingUttar Pradesh

UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण में चार मई को मतदान, मायावती बोलीं- ईमानदारी से दें वोट

बसपा सुप्रीमो ने पार्टी प्रत्‍याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में लखनऊ सहित 37 जनपदों में चुनाव प्रचार मंगलवार शाम छह बजे थम जाएगा। चार मई (गुरुवार) को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होना है। इसी के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट करते हुए प्रदेशवासियों से मतदान करने व बसपा प्रत्‍याशियों को वोट देने की अपील की है।

मंगलवार को बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए कहा, यूपी निकाय चुनावों के तहत चार मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव हेतु हालांकि विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक़ व दायित्व के प्रति वफादार व ईमानदार रहकर ही वोट डालना है।

बसपा उम्‍मीदवारों को वोट देने की अपील

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- साथ ही, इस चुनाव के लिए भी भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा-हवाई बातों तथा कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वोटरों को इनके बहकावे में न आकर अपने व अपने क्षेत्र के हित एवं विकास के लिए बीएसपी उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील।

UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण में चार मई को मतदान, मायावती बोलीं- ईमानदारी से दें वोट

चार मई को पहले चरण में होगा मतदान

निकाय चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक प्रचार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने किया। भाजपा की ओर से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित लगभग 24 मंत्रियों को प्रचार में उतारा गया। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने ही चुनाव प्रचार किया है। पहले चरण के चुनाव में बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी पूरी ताकत लगाई है। चार मई को पहले चरण में 37 जिलों में महापौर पद के लिए 122, निगमों के पार्षद पद पर 5432, नगर पालिका अध्यक्ष पद पर 1069, पालिका सदस्य पद पर 14862, नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 2932 और पंचायत सदस्य पद पर 19,818 सदस्‍य मैदान में हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: