PoliticsTrendingUttar Pradesh

UP Nikay Chunav 2023: प्रयागराज में तीन और सहारनपुर में नौ फर्जी वोट हिरासत में, लखनऊ में भिड़े सपा-भाजपा समर्थक  

मैनपुरी में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्‍तल की मौत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए गुरुवार सुबह से मतदान जारी है। इस बीच मैनपुरी में एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की मौत होने की खबर सामने आई। वह गाड़ी से चुनाव ड्यूटी के लिए निकले थे और घर से चार किमी दूर ही पहुंचे थे कि गाड़ी में उनके सीने में दर्द उठा। वह बेहोश हो गए तो ड्राइवर उनको लेकर पास के हॉस्पिटल पहुंचा। वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि एसडीएम वीरेंद्र मित्तल की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

वहीं, लखनऊ नगर निगम जोन-2 में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है। सपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र के अंदर केवल विपक्ष पर सख्‍ती बरती जा रही है। इसके अलावा प्रयागराज के करेली में फर्जी तीन महिला वोटर पकड़ी गई हैं। तीनों महिलाओं का आधार कार्ड नंबर सेम है, जिन्‍होंने बुर्का पहन रखा था। एक महिला ने वोट डाल दिया था, जबकि दो लाइन में खड़ी थीं। फिलहाल, पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ चल रही है। जबकि, सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में जैन इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान करते छह महिला और तीन पुरुष सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया गया।

शिवपाल सिंह ने कहा- भाजपा सरकार से नाराज हो चुकी है जनता

उधर, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से नाराज हो चुकी है। जैसे ही लोकसभा के चुनाव होंगे तो जनता बिल्कुल बीजेपी को हटाने काम करेगी। तो वहीं, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मुरादाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पत्नी, बेटे और बहू के साथ वोट डाला।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: