
राजस्थान में कोरोना संक्रमण मामलों में भारी गिरावट,2,298 पॉजिटिव केस हुए दर्ज
राजस्थान में फैली कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब काबू होती देखी जा रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें राज्य में संक्रमितओं की संख्या तेजी से घट रही है, कोरोना संक्रमण पर नजर डालें तो लगभग 55 दिन पहले जो राजस्थान के हालात थे आज के हालात वैसे ही है पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अंदर 2298 मामले दर्ज किए गए जबकि 66 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से दम तोड़ दिया इससे पहले 5 अप्रैल को राजस्थान में ढाई हजार से कम पॉजिटिव केस पाए गए थे तब से लेकर अब राजस्थान में संक्रमण की संख्या यहां पहुंची है।

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में पॉजिटिविटी रेट 94 प्रतिशत हो गया है 30 मई को 33 में से 22 जिलों में 50 से भी कम कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहीं दूसरी तरफ 7 जिले ऐसे भी हैं जहां 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं इनमें सबसे ज्यादा 601 पॉजिटिव मामले राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिले हैं यहां 14 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया वहीं करीब 4 गुना यानी 2325 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जंग जीत के घर आ चुके हैं।
राजस्थान में सभी आंकड़ों को मिलाकर करें तो यहां अब तक 1,05,71,388 सैंपल लिए हैं। इनमें कुल 9,38्र460 लोग संक्रमित मिले। ऐसे में पॉजिटिव केसों की दर करीब 9 प्रतिशत आ गई है।