UP Nikay Chunav 2023: BJP ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट, इन मंत्रियों-विधायकों और MLC को मिली जिम्मेदारी
प्रदेश में चार और 11 मई को होंगे नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान, 13 मई को आएगा रिजल्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा रविवार को हो चुकी है। अगले महीने यानी मई की चार और 11 तारीख को दो चरण में मतदान होना है, जिसके नतीजे 13 मई को सामने आएंगे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम प्रभारी मंत्री, चुनाव प्रभारी और संयोजकों के नामों का ऐलान करते हुए लिस्ट जारी की है।
उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में निकाय चुनाव के प्रभारी सरकार के वरिष्ठ मंत्री और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी बनाए गए हैं। बड़ी नगर पालिका परिषदों में भी मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है, जबकि शेष नगर पालिका परिषदों में प्रदेश पदाधिकारी, एमएलसी, विधायक आदि को प्रभारी बनाया गया है। निकायों के साथ ही बीजेपी ने वार्ड और बूथ स्तर तक चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया है। इस समय पार्टी द्वारा चलाए जा रहे प्रभावी मतदाता सम्मेलन के जरिए भी भाजपा बूथ स्तर तक अपनी तैयारियों को धार देने में जुटी है।
निकाय चुनाव प्रभारी मंत्री, चुनाव प्रभारी और संयोजकों की लिस्ट