PoliticsTrendingUttar Pradesh

काशी में एके शर्मा, बोले- अपने काम के दम पर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी BJP  

राजनारायण और पूर्व काशी नरेश के सम्मान में स्मारक स्थल का होगा निर्माण

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे प्रभावी मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के तहत रविवार को वाराणसी के रोहनिया, मोड़ैला स्थित त्रिभुवन वाटिका में प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मौजूद रहे।

प्रभावी मतदाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार गरीबों, शोषितों और वंचितों की सरकार है। बीजेपी सरकार जाति, मजहब, संप्रदाय के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करती। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से मिलता है। उन्‍होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हम देश की आन-बान शान को बढ़ाने का कार्य कर रहे और देश के विकास के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। मोदीजी और योगीजी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश एवं प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई ऊचाइयों को छू रहा है।

काशी में एके शर्मा, बोले- अपने काम के दम पर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी BJP  

प्रधानमंत्री के हृदय में बसता है बनारस

मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज जी-20 का सम्मेलन भारत में हो रहा है, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। विदेशी धरती से आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने जब उत्तर प्रदेश को देखा तो उन्हें बदलाव देखकर आश्चर्य की अनुभूति हुई और उन्होंने इस बदलाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आज देश और प्रदेश में हो रहे व्यापक बदलाव को देखकर सभी अचंभित हैं। उन्‍होंने कहा कि हम भाग्यशाली लोग हैं, जो ऐसे महान नेतृत्व के साथ काम करने का हमें अवसर मिला है। बनारस मोदी जी के हृदय में बसता है और मोदी जी बनारस से बहुत लगाव रखते हैं।

वोट मांगने आने वाले विपक्षी दलों से सवाल पूछने को कहा

यूपी सरकार के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि जल्द ही निकाय चुनाव होने वाले हैं और हमारे विरोधी दल के लोग आपसे वोट मांगने के लिए आएंगे, उस वक्त आप उनसे सिर्फ एक सवाल करियेगा कि हम आपको किस आधार पर वोट दें। क्‍योंकि, पूर्व में आपकी ही सरकारें थी, फिर पूर्वांचल आखिर क्यों पिछड़ेपन का शिकार रहा? सपा-बसपा-कांग्रेस के शासन काल में पूर्वांचल के साथ भेदभाव क्यों किया जाता रहा? आज भाजपा विकास के पथ पर अग्रसर है, इसलिए हम आखिर किस आधार पर आपको वोट दें? उन्‍होंने आगे कह कि कहा कि मोदी जी और योगी जी की सरकार भेदभाव रहित समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है और पवित्रता, सकारात्मकता के साथ एकसमान रूप से सभी के साथ न्याय कर रही है।

काशी में एके शर्मा, बोले- अपने काम के दम पर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी BJP  

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ यही हमारा नारा है और इसी नारे को अपना मूल मंत्र मानकर हम कार्य कर रहे हैं। आज बाबा विश्वनाथ की काशी का कायाकल्प हो रहा है, जो अनवरत रूप से आगे भी चलता रहेगा और इस क्रम में जल्द ही पूर्व काशी नरेश और राजनारायण जी के सम्मान में स्मारक स्थल का निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम में इनकी भी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में डॉ. अवधेश सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, मृदुला जायसवाल, विधासागर राय, डॉ. आर. एस. सिंह, वीरभद्र राय, धर्मेंद्र सिंह, संजय राय, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अरुण सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुरेश सिंह, प्रदीप राय, शैलेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं अन्‍य लोग उपस्थित रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: