UP News: होली पर की ये गलती तो रद्द हो जाएगा DL, जेल भी जा सकते हैं आप!
लखनऊ में होली को लेकर सख्त हुई पुलिस, सुरक्षा के किए विशेष इंतजाम
लखनऊ: होली और शब-ए-बरात एक साथ पड़ने पर लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ज्यादा सक्रिय है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। संवेनशील जगहों और लोगों को चिन्हित करने के साथ 3,461 होलिका दहन स्थल और पांच जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा पुलिस (Police) ने नशे में गाड़ी चलाने वालों और स्टंट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष टीम बनाई है, जो इनकी धरपकड़ करेगी और वाहन का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करेगी। वहीं, अधिकारी पीस कमेटी के साथ बैठक से लेकर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त कर रही है। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर (S B Shidorkar) ने सोमवार रात खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ये गलती की तो रद्द हो जाएगा डीएल
जेसीपी कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया (Piyush Mordiya) ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को शराब पीकर (Drinking Drive) गाड़ी चलाने व खतरनाक ड्राइविंग करने वालों और हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश को दिए गए हैं। स्टंट करने वालों व नशे में गाड़ी चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर बैरीकेडिंग की गई है। इसके अलावा शराब पीकर जबरन रंग लगाने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होली पर डीजे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही बजाएं, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मिश्रित आबादी में मंगलवार को तीन और बुधवार को दो होलिका जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, शहर में 3461 स्थानों पर होने वाले होलिका दहन स्थलों पर भी पिकेट ड्यूटी लगाई है। सबसे अधिक पश्चिमी जोन में जोन में 1050 स्थानों पर होलिका दहन होगा। वहीं, पूर्वी में 466, मध्य में 425, उत्तरी में 690 और दक्षिणी जोन में 830 स्थानों पर होलिका दहन होगा।
शहर में तैनात सुरक्षा बलों की संख्या
पैरामिलिट्री फोर्स- 12 कंपनी
डीसीपी- आठ
एडीसीपी- 10
एसीपी- 22
एसएचओ- 52
इंस्पेक्टर- 113
सब-इंस्पेक्टर- 925
मोबाइल पार्टी- 25
क्यूआरटी मोबाइल पार्टी- 50.