TrendingUttar Pradesh

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा- ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प का आधार सिद्ध हुई जन औषधि योजना

सीएम योगी ने कहा- इस योजना से स्वरोजगार को भी मिला है बढ़ावा

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को ‘जन औषधि दिवस’ (Jan Aushadhi Diwas) की बधाई दी है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में ‘पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत हर जरूरतमंद को सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाएं मिल रही हैं। ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प को साकार करती यह परियोजना जन-जन के लिए ‘आरोग्यता’ का वरदान सिद्ध हुई है।

मुख्‍यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पीएम भारतीय जन औषधि केंद्रों की संख्या को 15,000 तक करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 9,000 से अधिक केंद्रों के माध्यम से देश वासियों को गुणवत्तापूर्ण व सस्ती दवाएं मिल रही हैं। उन्‍होंने कहा कि इस योजना का अधिकतम लाभ गरीब एवं वंचित वर्ग को प्राप्त हो रहा है, जो महंगी दवाओं को खरीदने में सक्षम नहीं हैं। यह परियोजना ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प का आधार सिद्ध हुई है।

जन जागरण के लिए संकल्पित होने की अपील

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि प्राकृतिक-औषधीय चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व में भारत की पहचान अनूठी है। प्रधानमंत्री इस विरासत को निरंतर संरक्षित-संवर्धित कर रहे हैं। आइए, #JanAushadhiDiwas2023 पर औषधीय चिकित्सा और ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के प्रति जन-जागरण के लिए संकल्पित हों। उन्‍होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ हर जरूरतमंद को बाजार मूल्य से 50-90 फीसदी तक सस्ती व उच्च गुणवत्तापूर्ण दवाएं सुगमता से उपलब्ध करा रही है। इस योजना से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिला है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: