
प्रयागराज : थरवई के खेवराजपुर गांव में शनिवार को पाच लोगों की हत्या के मामले में राजनीति गरमाने लगी है। समाजवादी पार्टी की सोरांव विधायक से लेकर जिला इकाई के पदाधिकारी घटनास्थल पर कई घंटे मौजूद रहे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। इधर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज पोस्टमार्टम हाउस में पीड़ित सुनील यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी सरकार से मांग करेगी कि पीड़ित सुनील को सरकारी नौकरी दी जाए।
प्रसपा अध्यक्ष ने थरवई के खेवराजपुर में जघन्य सामूहिक हत्याकांड की निंदा की। उन्होंने कहा कि घटना के बाद सुनील पर दुख का पहाड़ टूटा है। हम उसके साथ हैं। ऐसी जघन्य घटनाओं पर रोक लगाने की सीएम योगी मांग की। उन्होंने मांग की। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए। वहीं, शिवपाल सिंह ने सरकार से मुआवजे की मांग की। परिवार में 5 साल की बच्ची की शिक्षा का खर्च सरकार से उठाने की मांग करेंगे। परिवार के अकेले बचे सदस्य सुनील को सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि वह यहां से जाकर इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी को ज्ञापन देकर सुनील को मुआवजा, सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने की मांग करेंगे।