![](/wp-content/uploads/2022/01/dharam-singh-saini-sixteen_nine-780x470-1.jpg)
उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश । योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के साथ ही धर्म सिंह सैनी ने सरकार की तरफ से दिए गए आवास व सिक्योरिटी को वापस कर दिया है। मंत्री के इस फैसले के बाद सहारनपुर की नकुड़ सीट से विधायक ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से भेंट की है। कयास लगाया जा रहा है कि धर्म सिंह सैनी बहुत जल्द सपा को ज्वाइन कर सकते है।
भाजपा को छोड़ने के साथ ही धर्म सिंह सैनी ने कहा कि , ”मैंने इसलिए बीजेपी छोड़ी, क्योंकि मेरी किसी भी तरह की बात नहीं सुनी गई. संगठन की भी नहीं सुनी गई. 140 विधायकों ने जब धरना दिया था तब सब धमकाए गए थे, तभी सबने तय किया था कि उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.” गौरतबल है कि, बीजेपी विधायक 2019 में अपनी सरकार और विधान सभा अध्यक्ष के आश्वासन के बाद विधायकों ने धरना को खत्म दिया था।