
यूपी: ‘मेरा गांव’ और ‘मेरा वार्ड’ कोरोना मुक्त अभियान शुरू, सबसे अच्छा काम करने वालों को मिलेगा पुरस्कार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का महा अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी डीएम को गांवों और शहरी वार्डों में ‘मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव’ और ‘मेरा वार्ड-कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। हर जिले में सबसे अच्छा काम करने वाले तीन-तीन गांवों और तीन-तीन वार्डों को पुरस्कार दिया जाएगा। सरकार की ओर से ऐसे गांवों और वार्डों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि भी दी जाएगी। सीएम शुक्रवार को टीम-9 के साथ कोरोना की रोकथाम के उपायों की समीक्षा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना की दूसरी लहर का असर 31 मई तक खत्म करने का लक्ष्य : सीएम योगी
उन्होंने कहा कि गांवों में वृहद टेस्टिंग अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। निगरानी समितियों और आरआरटी टीमों की मेहनत रंग ला रही है। ऐसे में इसे मिशन के रूप में लेने की जरूरत है। सभी गांवों में जागरूकता बढ़ाएं और प्रयास करें कि ‘कोरोना मुक्त गांव’ के संदेश को हर ग्रामवासी अपना लक्ष्य बनाए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में ‘मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव’ की तर्ज पर पुलिस विभाग ने ‘मेरी लाइन, कोरोना मुक्त लाइन’ का संकल्प लिया है। यह प्रयास अच्छा है। कोरोना पर विजय पाने में प्रदेश के हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।
पीएम के सुझाव पर राज्य सरकार की पहल
पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को जिलों के डीएम से वर्चुअल संवाद में कहा था कि इस महामारी से निपटने के लिए गांव और शहर के लिए अलग-अलग कार्य योजना बनाएं। एक-एक गांव की तरफ से अभियान चले कि मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव। इसके लिए उन गांवों की सूची भी बनाई जाए, जिनमें एक भी संक्रमित नहीं हैं। वहां कोरोना मुक्त रहने के कारण दूसरे गांवों में बताए जाने चाहिए।