
सड़क किनारे वेल्डिंग करने वाले पर जानिए क्यों लगा 1 लाख 16 हजार का जुर्माना
हल्द्वानी । उत्तराखंड नगर निगम प्रशासन ने सड़क किनारे वेल्डिंग और फ्रेब्रिकेशन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। जिसके चलते सड़क को क्षति पहुंचाने वाले एक व्यवसायी अली पुत्र रजा पर 1 लाख 16 हजार का जुर्माना लगाया है।
तीन दिन के अंदर अदा करना होगा जुर्माना
दरअसल , बीते बुधवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय हीरा नगर के पास एक गुजर रहे थे । उस वक्त उन्होंने देखा कि व्यवसायी अपनी दुकान के सामने फुटपाथ पर सड़क के हिस्से पर लोहे की सामग्री फैलाकर वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। जिसकी वजह से सड़क का डामर उखड़ गया। जब इस बात पर टोकते हुए पड़ताल की गई तो कारोबारी के पास नगर निगम की ओर से जारी होने वाला ट्रेड लाइसेंस भी नहीं था । इसके बाद कारोबारी पर नोटिस जारी किया गया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि किसी भी व्यवसायी को सड़क पर कारोबार करने के अनुमति नहीं है। इस तरह की लापरवाही करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।