
लखनऊ: बसपा कार्यालय में सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में हो रही समीक्षा बैठक में मायावती ने यूपी चुनाव में हार पर बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक मायावती ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी इकाइयों को भंग कर दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती ने समीक्षा बैठक बुलाई है इसमें पार्टी पदाधिकारियों के साथ हारे हुए 402 प्रत्याशी भी बुलाए गए हैं।
गौरतलब है कि 403 विधानसभा सीटों में मायावती ने केवल एक केवल एक सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है। विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद राजनीतिक पंडितों का कहना है कि बसपा लगभग खत्म हो चुकी है उसके वोट बैंक का एक बड़ा हिस्सा भाजपा और अन्य पार्टियों में शिफ्ट हो चुका है।
समीक्षा बैठक के दौरान मायावती ने हारे हुए 402 प्रत्याशियों को ही बुलाया। 2007 में सरकार बनाने के बाद 2022 में केवल एक सीट पर बहुजन समाजवादी पार्टी को समट जाना सभी को हैरान करता है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मायावती आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी रणनीति तय करेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी ने शपथ साथ गठबंधन में लड़ा था और 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी।