
India Rise Special
बिहार में बस के किराए में बड़ा फेर बदल, जानिए कितने बढ़े टिकट के दाम
बिहार। बिहार में पेट्रोल – डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही अब बसों की किरायों की दरों में बढ़त की गई है। ये बढ़त परिवहन विभाग द्वारा लगभग 3 साल हुई है। इससे पहले साल 2018 में बस की दरों में बदलाव हुआ था। इस मामले पर विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। बस की नई दरों के मुताबिक , संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार 15 दिनों में बसों के बेसिक किराया और प्रति किलोमीटर के अनुसार नया किराया तय करेगा।