
बरारी गोलीकांड में SIT का बड़ा एक्शन, JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल गिरफ्तार
भागलपुर : बिहार के बरारी गोलीकांड में एसआईटी ने बड़ा एक्शन लेते हुए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल(Gopal Mandal) के बेटे आशीष मंडल(Ashish Mandal) को गिरफ्तार किया गया है । बिहार पुलिस ने ये कार्यवाही तिलकामांझी थाना इलाके में की है। जानकारी के मुताबिक, बरारी गोलीकांड(Burari shootout) में आशीष मंडल के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। इस मामले की जांच SIT की टीम कर रही थी, इसी बीच आशीष मंडल को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी ने की NDA क्वालिफाई कर पायलट बनीं सानिया मिर्जा से मुलाकात, दी उज्जवल भविष्य की बधाई
आपको बता दे की, गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर के जेडीयू विधायक हैं। मंडल अक्सर अपने द्वारा दिए गये बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। पिछले दिनों भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस फायरिंग के मामले में आरोप गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल पर लगे थे।