यूपी: लखनऊ में सीएम योगी ने किया ”स्मार्ट ग्राम पंचायत” दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सार्थक तब होगा जब हमारी ग्राम पंचायतें सशक्त होंगी केंद्रीय मंत्रियों ने इस बात को भी कहा है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश को स्मार्ट(smart) बनाने की कवायद में जुटे हैं योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) ने आज सुबह के पंचायतों को स्मार्ट बनाकर उत्तर प्रदेश को स्मार्ट बनाने के क्रम में जुट गए हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश के सबसे ज्यादा गांव उत्तर प्रदेश में स्थित है।कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सार्थक तब होगा जब हमारी ग्राम पंचायतें सशक्त होंगी केंद्रीय मंत्रियों ने इस बात को भी कहा है। उत्तर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले ग्राम पंचायतों और बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट ग्राम पंचायत सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में ग्राम सचिवालय का निर्माण हो रहा है वही 58000 ग्राम पंचायतों में आज 24000 ग्राम सचिवालय बन चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तकनीकी से जोड़कर अपने ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बना सकते हैं। जीडीपी दर में 1 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी करनी है तो हाई स्पीड इंटरनेट और वाईफाई के माध्यम से ही हो सकता है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 32 फीसद की ही इंटरनेट की सुविधाएं से अगर हम पचासी से 90 फीसद पर ले जाएं तो 27 फुट से जीडीपी 7 से 8 फीसद तक हो सकती है।
लखीमपुर हत्याकांड: PM रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा, परिजनों को सौंपा गया शव
हर ग्राम पंचायत में पीएम आवास और शौचालय की मौजूदगी
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसी गांव में जाए तो एलईडी लाइट स्ट्रीट लाइट जगमग आ रहे होंगे इसी मौसम में कोई उत्तर प्रदेश गोरखपुर क्षेत्र में महामारी होती थी लेकिन अब आपने मैंने देखे हैं और यह आपने सुनने की ओर जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह को पंचायती राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील मौजूद रहे |