Trending

उत्तराखंड : फूल की घाटी में तीन दिनों के लिए लगायी रोक, जानिए क्या है वजह ?

गोपेश्‍वर :  चमोली जिला प्रशासन ने फूलों की घाटी पर तीन दिनों के लिए रोक लगा दिया है। उत्तराखंड के  तीनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से चमोली प्रशासन ने तीन दिनों के लिए रोक लगा दी है । यह 17 सितंबर तक के लगा दी गयी है। पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह एहतियाती कदम उठाया गया है। इस साल अब तक 19852 देसी और विदेशी पर्यटक फूलों की घाटी की सैर कर चुके हैं।

ये भी पढ़े :- अमिताभ ठाकुर ने सरकार से की निष्पक्ष न्यायिक आयोग गठन की मांग

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, कुमाऊं मंडल के सीमांत जनपद और गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग में स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, दो दिन उत्‍तराखंड में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट, जबकि शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। भूस्खलन और चट्टाने खिसकने का खतरा है। नदी-नालों के उफान पर आने से किनारे स्थित बस्तियों को भी खतरा पैदा हो सकता है।

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग: वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने जीता कांस्य

 फूलों की घाटी में बारिश की वजह से 140 पर्यटक

बता दें कि 20 जुलाई 2022 को नाला उफान पर आने के चलते फूलों की घाटी की यात्रा पर गए पर्यटन फंस गए थे। उन्‍हें पुलिस, वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया था। फूलों की घाटी की तरफ करीब 140 पर्यटक फंस गए थे। सूचना पर पुलिस विभाग, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने रेस्क्यू कर सभी पर्यटकों को सकुशल गोविंदघाट पहुंचाया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: