
कौन बनेगा करोड़पति 13 में बादशाह के साथ बिग बी ने की रैपिंग, फैंस ने दिया ये रिएक्शन
मुम्बई। कौन बनेगा करोड़पति 13 में खास मेहमान के तौर पर रैपर बादशाह आने वाले है। इसकी शूटिंग के समय की कुछ तस्वीरें बिग बी ने अपने इंस्टा अकाउंट से साझा की है। इन तस्वीरों के जरिये अमिताभ बच्चन अपने अंतर के रैपर को फैन्स के सामने लाए है। 79 वर्षीय बिगबी इन तस्वीरों में साधारण लुक में ही नजर आ रहे है।
बिग बी ने तस्वीरों में दिया ये कैप्शन
इन तस्वीरों में रैप के लिए बिग बी ने सोने-चांदी की चेन और चश्मा लगा रखा है। दूसरी तरफ रैपर बादशाह काली पैंट फॉर्मल शर्ट के ऊपर नीली जैकेट में है। तस्वीरों को साझा करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, “‘यो, बादशाह के साथ कूल डूड कर रहा हूं.’
फैंस ने कही ये बात
बिग बी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे है। इसके चलते तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में उनके एक फैन्स ने लिखा कि, ‘अमित जी आप सभी कूल डूड की तुलना में ज्यादा कूल हैं! मुझे यकीन है कि हर कोई इस बात से सहमत होगा!’ वही दूसरे फैन ने लिखा कि, ‘बहुत मजा आ रहा है सर जी.’ हालांकि, एक फैन ने मजाक में कहा, ‘ये किस लाइन में आ गए सर.’