
लखनऊ: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में बड़े दलों में सेंधमारी करते हुए कई बड़े नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसी क्रम में आज जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी समेत अन्य नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। वही आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता ने भी केपी का दामन थामा।
आपको बता दें कि इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत निर्दलीय तमाम नेताओं ने भाजपा में शामिल हुए। पश्चिमी क्षेत्र के 11 लोग भाजपा में शामिल हुए जिसमें गोपाल अग्रवाल मेरठ, दिशांत त्यागी गाजियाबाद, हेम सिंह आज अमरोहा, इंद्र सिंह गाजियाबाद, पूर्व प्रमुख सचिव चंद्रप्रकाश 1982 बैच के आईपीएस भाजपा में शामिल हुए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी जमीन तलाश रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण को एक बड़ा झटका लगा है। यूपी चुनाव से पहले भीम आर्मी के संस्थापक सदस्य उपकार बावरा बसपा में शामिल हो गए हैं उपकार बावरा बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की उपस्थिति में हाथी में सवार हो गए।