
TrendingUttar Pradesh
कानपुर: पुलिस कमिश्नरअसीम अरुण ने लिया VRS, कन्नौज से लड़ेंगें चुनाव
असीम अरुण कन्नौज सदर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं
कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान होते ही कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने वीआरएस ले लिया है। बता दें कि उनके वीआरएस लेने की वजह राजनीति बताई गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक असीम अरुण भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर। जानकारी के मुताबिक असीम अरुण कन्नौज सदर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में राजनीतिक पारा मौसम के साथ साथ चल गया है। चुनाव घोषित होते ही तमाम राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं इसी बीच कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। वही एक बयान जारी करते हैं उन्होंने लिखा कि अब वह राष्ट्र और समाज सेवक नए रूप में करना चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ ने मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के योग्य समझा है।