
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले बड़ा झटका लगा है। अदालत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि एमपी एमएलए अदालत ने 3 साल पुराने एक आपराधिक मामले में जमानत याचिका को खारिज़ कर दिया है। आजम खान को रामपुर सीट से चुनावी मैदान पर उतारा गया है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने जेल से ही नामांकन पत्र दाखिल किया। आजम खान फिलहाल अभी सीतापुर जेल में बंद है। वह करीब 2 साल से सीतापुर जेल में बंद है उनके खिलाफ लगभग 100 आपराधिक मामले दर्ज है। आजम खान के खिलाफ इस मामले की शिकायत हजरतगंज थाने में 1 फरवरी 2019 वादी अल्लामा जमीन नकवी ने दर्ज कराई थी।
गौरतलब है कि आजम खां को एमपी एमएलए कोर्ट ने चुनाव लड़ने की इजाजत दी है लेकिन वह जेल से बाहर प्रचार नहीं कर पाएंगे। बता देंगी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रामपुर सदर सीट से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ बीजेपी ने आकाश सक्सेना को चुनावी मैदान में उतारा है।