
यूपी इलेक्शन : प्रदेश में बना एक और गठबंधन, जानिए कौन-कौन सी पार्टी हुईं शामिल
डॉ अयूब और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशदी ने संयुक्त रुप से
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा से पूर्व सभी पार्टियां सत्ता पाने के लिए जॉब आजमाइश कर रही हैं । वहीं छोटे-छोटे दल मिलकर एक गठबंधन की तैयारी कर रहे हैं इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पीस पार्टी और राष्ट्रीय ओलमा काउंसलिंग के बीच गठबंधन हुआ है। इन दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन का नाम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस दिया गया है।
आपको बता दें की राजधानी के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अयूब और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशदी ने संयुक्त रुप से इस गठबंधन का ऐलान किया।
प्रेस वार्ता के दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनका एलाइंस बड़े दलों की तरफ से प्रस्ताव आने पर उन्हें उन्हें समर्थन नहीं दिया जाएगा बल्कि उनके साथ मिलकर प्रदेश में मुसलमानों दलितों पिछड़ों के प्रतिनिधियों को विधानसभा में पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बड़े दलों के साथ उनका गठबंधन नहीं होता है तब विधानसभा चुनाव के दौरान व प्रदेश की 403 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हमेशा मुस्लिम वोटों के बंटवारे से फायदा नहीं होता रहा है लेकिन उन्हें सेकुलर वोटों के बंटवारे से फायदा होता रहा है इसलिए आपसे कूलर दलों को अब यह समझ लेना चाहिए और यदि यह सभी दल एक हो जाएं तो सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी को हटाने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा दलित व पिछड़े हाथ हैं और यही लोग अब राजनीतिक दलों की गुलामी करने को तैयार नहीं।