
उत्तर प्रदेश : 10वीं के छात्र ने चौकी से चुराई राइफल, वजह जान रह जायेंगे हैरान !
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने पुलिस चौकी से इंसास राइफल चोरी कर ली। ये मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करन गेट पुलिस चौकी का है। हालांकि, चोरी की घटना का संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की राइफल बरामद कर ली है।
छात्र से जब राइफल चोरी करने का वजह पूछा गया तब उसने बताया कि, “वह राइफल के साथ फोटो खींचना चाहता था।”
करन गेट पुलिस चौकी प्रभारी मोहित कुमार के बताया कि, चौकी में इंसास राइफल आवंटित है। पीसीआर-32 पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जाने के दौरान रायफल ले जाते और ड्यूटी खत्म होने के बाद राइफल को चौकी के एक कमरे में रख देते थे। लेकिन एक दिन रायफल अचानक से गायब हो गई।
काफी खोजबीन के बाद भी राइफल नहीं मिली। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने अज्ञात के खिलाफ साहिबाबाद थाने में इंसास राइफल चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई। जांच के दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोर तक पहुंची।
आरोपी छात्र ने बताया कि, वह सोशल मीडिया पर लोगों के फायरिंग करते हुए वीडियो व फोटो देखता था। ऐसे में उसे भी राइफल के साथ फोटो खींचने का मन हुआ। जिसके बाद उसने एक प्लान के तहत इस चोरी को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोर तक पहुंची। जिसके बाद आरोपी 10वीं कक्षा के छात्र आरिस निवासी पसौंडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि, एक मामले में आरोपी चौकी पर आया था जहां उसने मौका देखकर कमरे की चाभी चुरा लिया। इसके बाद दोपहर के समय वह स्कूटी पर आया और राइफल चोरी कर तौलिए में लपेटकर स्कूटी पर लेकर घर ले गया। घर में मिट्टी खोदकर राइफल को छिपा दिया।
घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज से इस घटना को उजागर किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। लड़के का कहना है कि, वीडियो फोटो का शौक पूरा करने के लिए ऐसी घटना की है। मामले में एसएचओ साहिबाबाद ने जांच रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेज दी है।
ये भी पढ़ें:- अब चमकते ताज का दीदार कर सकेंगे सैलानी, समय में ये हुआ बदलाव