
यूपी: कौशल विकास मंत्री ने गिनाई विभाग की उपलब्धियां, बोले- समय से पहले पूरा हुआ लक्ष्य
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (CMAPS)-10 हजार युवाओं को Apprenticeship कराई जानी है,
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने के साथ ही सभी मंत्री अपने अपने विभागों के काम काज का ब्यौरा जनता के सामने पेश कर रहे है। इसी क्रम में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा प्रदेश के 172 आईटीआई विहीन विकास खण्डों में से 10 में नवीन आईटीआई की स्थापना निजी क्षेत्र के माध्यम से कराई गई है। इन 10 नवीन आईटीआई में अगस्त, 2022 के प्रशिक्षण सत्र से अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रदान करते हुये उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया जायेगा। इस प्रकार यह कार्य पूर्ण हो गया है।
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (CMAPS)-10 हजार युवाओं को Apprenticeship कराई जानी है, जिसके लिए 10,009 युवाओं को मासिक वृत्तिका के साथ उद्योगों/अधिष्ठानों में पंजीकृत कराते हुए उनकी अप्रेन्टिसशिप शुरु करा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चिन्हित राजकीय आईटीआई New Age Trades को स्थापित करते हुये अगस्त, 2022 के सत्र से अभ्यर्थियों के प्रवेश प्रदान करते हुए उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य की पूर्ति के लिए विभिन्न स्वीकृतियों को जारी किये जाने से सम्बन्धित कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं। उन्होंने कहा प्रस्तावित कार्ययोजना के तहत 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित व सेवायोजित कराने का लक्ष्य तय किया गया था। वहीं अभी तक कुल 15,197 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।